Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। नगरनिकाय चुनाव 2023के अध्यक्ष पद 28 व संभासद के 15प्रत्याशियो ने लिए नामांकन वापस।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
    • निवर्तमान चेयरमैन अजय ने सपत्नीक दिया भाजपा के प्रत्याशी संतलाल उर्फ मिठाई लाल को समर्थन 

    बलिया। निकाय चुनाव में गुरुवार को नामांकन पत्रों की  जांच के बाद नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद के लिए 4उम्मीदवारो ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसमें नगरपालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी पुत्र स्व.द्वरिका प्रसाद और उनकी पत्नी , सरिता  देवी पत्नी अजय समाज सेवी वनपाल के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता की पत्नी   पूर्णिमा गुप्ता व्यापारी नेता, प्रदीप वर्मा एडवोकेट, पुत्र राधाकिशुन ने अध्यक्ष पद के लिए मैदान में रह गए 14प्रत्याशी।नाम वापस ले ने वालों में निवर्तमान चेयरमैन अजय और उनकी पत्नी सरिता देवी और व्यापारी नेता प्रदीप वर्मा ने प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री के भाई धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में किया भाजपा प्रत्याशी संतलाल के समर्थन का ऐलान।अब भाजपा का कोई भी बागी उम्मीदवार मैदान में नहीं रहा। नपा बलिया में  कुल वार्ड 25है।जबकि सभासद पद के कुल 159, उम्मीदवार मैदान में हैं।

    सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुरुवार को रतसड़ कला नगर पंचायत से मदन राजभर पुत्र राम सेवक अध्यक्ष पद से अपना नाम वापस ले लिया इसके  बाद 12प्रत्याशी मैदान में हैं।जबकि सभासद पद के 7लोगों ने नाम वापस लिया शेष रह गये105प्रत्याशी।

    चितबड़ागांव में अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी में निवर्तमान चेयरमैन केशरी नंदन त्रिपाठी पुत्र रामजन्म त्रिपाठी , संदीप पुत्र पूर्व चेयरमैन नपं स्व.आदित्य नारायण ने अपना नामांकन वापस लिया है। जबकि संभासद पद के लिए 6लोगो के नाम वापस ले ने के बाद अब मैदान में 93 उम्मीदवार शेष रह गये। जिन्हें शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.