बाजपुर। बाजपुर के 20 गांव भूमि प्रकरण यथाशीघ्र हल करे सरकार वरना होगा आंदोलन: बाजवा
रिपोर्टर :आमिर हुसैन
- किसानों की फसल का प्रति एकड़ 50000 का मुआवजा देना चाहिए:बाजवा
बाजपुर। विधानसभा के 20 गावों की 5838 एकड़ कृषि भूमि एवं आवासीय भूमि को लेकर आक्रोशित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भूमि बचाओ मुहिम संयोजक एवं संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को 2 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक एवं संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि लगभग 3 वर्ष से बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर बसे लोगों के भूमिधरी अधिकार छीन लिए गए हैं जबकि 1970 से उक्त भूमि पर सभी किसान मजदूर व्यापारी विधि सम्मत तरीके से अधिकार प्राप्त थे।
3 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी इस विषय को अभी तक हल नहीं किया गया जिससे 20 गांव की लगभग 60000 की आबादी प्रभावित हो रही है उक्त भूमि पर बसे लोगों के बैंक के कार्य रुके हुए हैं जिन लोगों ने आवास बनाने के लिए भूमि खरीदी वह अपना आवास नहीं बना पा रहे बहुत से युवाओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है लेकिन सरकार ने अभी तक इस विषय पर गंभीरता नहीं दिखाई है यदि सरकार मामले को हल नहीं करती तो बाजपुर क्षेत्र के किसान मजदूर बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे व संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा साथ ही ज्ञापन में मांग की गई वर्तमान समय में बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की शत प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है किसानों को 50000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस मौके पर दर्शन गोयल ,सतनाम डांगी ,कौशलेंद्र प्रताप सिंह,सुनील पाठक ,गुरविंदर सिंह, संजीव कुमार, संदीप गोयल,सुखचैन सिंह, दारा दिलेर सिंह ,गुरमीत सिंह लंबरदार, जसविंदर सिंह, परवीन कंबोज, रंजीत सिंह, जसविंदर सिंह ,प्रदीप सिंह , विक्की सिंह,राजकिशोर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।