कानपुर। 20 व 23 मई को विकलांग एसोसिएशन जनसंख्या नियंत्रण व पर्यावरण जागरूकता रैली निकालेगी।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। विकलांग एसोसिएशन की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क कानपुर नगर में आयोजित हुयी। बैठक में जनसंख्या नियंत्रण व पर्यावरण बचाने के लिये जागरूकता रैली निकालने, दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री के कानपुर आगमन पर घेराव करने, दिव्यांगजन के आय प्रमाण पत्र आमदनी से अधिक बनाने के खिलाफ आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया| बैठक के बाद सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं के आवेदन भरे गये।
विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की नगर निकाय चुनाव के बाद विकलांग एसोसिएशन सभी मुद्दों पर अलग अलग तिथियों में जागरूकता रैली व आन्दोलन करेगी| जनसंख्या जागरूकता नियंत्रण रैली 20 मई को, पर्यावरण जागरूकता रैली 23 मई को निकाली जायेगी|आज की बैठक में अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, महामंत्री अरविन्द सिंह, उपाध्यक्ष अल्पना कुमारी, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, बंगाली शर्मा, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे।