सम्भल। वार्ड नम्बर 18 में पिता पुत्र व भाई भाई आमने-सामने, वार्ड की जनता असमंजस की स्थिति में किसे दे वोट।
उवैस दानिश\सम्भल। निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के 10 दिन शेष हैं सभी पार्टियां जोरों शोरो से अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। कहते हैं न राजनीतिक गलियारे में किसी पर किसी को किसी तरह का भरोसा नहीं होता है वैसे तो नगर पालिका परिषद सम्भल में 14 अध्यक्ष और 280 सदस्य अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी क्रम में हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 18 की जहां 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं।
इस वार्ड की सीट पिछड़ा वर्ग में आने से इसमें 10 प्रत्याशी आफताब इलाही, चंचल, मो. सरताज, जफर अली, मुजफ्फर हुसैन, प्रभात, नौशाद, संजूल, मनोज कुमार, मोहम्मद रेहान चुनावी मैदान में उतरे हैं।वार्ड 18 मौहल्ला ठेर का समीकरण अजीब देखने को मिल रहा है। इस वार्ड में पिता-पुत्र के साथ-साथ भाई भाई आमने-सामने चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं। वार्ड नंबर 18 का वोटर भी असमंजस में हैं कि किसे वोट दे। एक तरफ पिता-पुत्र जफर अली और मुजफ्फर हुसैन ने नामांकन कराया है तो वहीं दूसरी ओर नौशाद और मोहम्मद रेहान ने भाई ने भाई के खिलाफ अपना नामांकन कराया है। वार्ड वासी भी सोचने को मजबूर हैं कि किस तरफ़ अपना वोट दें। हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है। इस वार्ड में पिछले चुनाव में मोहम्मद सरताज को वार्ड की जनता ने मेंबर चुना था वही दूसरे नंबर पर सनी गुप्ता व तीसरे नंबर पर तसदीक इलाही रहे थे। अब देखना यह होगा कि वार्ड की जनता किस पर भरोसा जताती है और किसके सर जीत का सेहरा सजाती है।