फर्रुखाबाद। गैस सिलेण्डर लीक होने से लगी आग, दो की दर्दनाक मौत, 16 लोग घायल।
फर्रुखाबाद। (विशाल भारतीय) कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर के अचानक लीक होने से लगी आग की चपेट में आने से, गृह स्वामिनी एवं उसके नाती की झुलस का दर्दनाक मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कोतवाली कायमगंज के भटासा ग्राम में गृह स्वामी बृजभान के घर में माता के जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गृह स्वामिनी शांति देवी उम्र करीब 60 वर्ष घर में सोमवार प्रातः माता का प्रसाद तैयार कर रही थी तभी कि अचानक घरेलू गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गैस सिलेंडर आग ने देखते-देखते ही भयंकर रूप ले लिया।
इस अग्निकांड में गृह स्वामिनी शांति देवी और उसके तीन वर्षीय नाती आर्यन की आग से झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान आग को बुझाने और अपने आप को बचाने वाले 16 झुलस करके गम्भीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को चिकित्सा उपचार के लिए समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए बताया कि यहां गम्भीर रूप से घायलों में से चिंताजनक हालत होने वाले अनुज, अमित कुमार, नितिन एवं तीन अन्य समेत छः लोगों को रेफर कर हायर सेंटर सैफई भेजा जा रहा है और अन्य सभी घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस अग्निकांड में मृतक महिला व बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।