Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। 16 अप्रैल को होगा काव्य कुंभ आयोजित, देश भर के 80 कवि और कवयित्री लेंगे हिस्सा।

    उवैस दानिश\सम्भल। हिंदू जागृति मंच की बैठक में 16 अप्रैल को काव्य कुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसमें प्रदेश एवं राष्ट्र के कवि और कवयित्री हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    जनपद सम्भल की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित राम बिहार कॉलोनी में अनंत अग्रवाल के आवास पर हिंदू जागृति मंच की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे 16 अप्रैल को सम्भल में विराट काव्य कुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विराट स्तर पर आयोजित काव्य कुंभ में प्रदेश और देश भर के कवि एवं कवयित्री काव्य पाठ के लिए आमंत्रित होंगे। आज से ही ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। काव्य कुंभ में 24 घंटे तक काव्य पाठ किया जायेगा और इसमें 80 कवि एवं कवितत्रियों को आमंत्रित किया जाना है। वहीं 16 अप्रैल को हिंदू जागृति मंच के द्वारा आयोजित होने वाले विराट काव्य कुंभ की सफलता में अपने दायित्व और जिम्मेदारी निर्वहन करने का संकल्प लिया गया। बैठक में वार्षिक पत्रिका स्पर्शी की प्रकाशन समिति को भी सहआयोजक बनाने का निर्णय लिया गया। विस्तृत रूपरेखा तय करने के लिए 4 अप्रैल को आयोजक मंडल की विशेष बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के विनोद कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया। संस्थापक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में 16 अप्रैल को विराट स्तर पर काव्य कुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें 80 कवि कवित्री शामिल होंगे और यह कार्यक्रम 24 घंटे चलेगा। ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे और मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.