देवबंद। पांच लोगों को हिरासत में लेकर धारा 151 के अंतर्गत किया चालान।
- गांव मकबरा में दो पक्षो में हुई मारपीट में आरोपी थे पांचों लोग
देवबंद। ग्राम मकबरा निवासी एक पक्ष के सचिन पुत्र अशोक,आकाश पुत्र ओम कुमार,दूसरे पक्ष के प्रवीण पुत्र अमरपाल,विकसित पुत्र विकास,विकास पुत्र धर्मपाल को पुलिस ने गांव में पहुंचकर हिरासत में ले लिया।बाद में सभी का धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।विदित हो कि दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में मामूली विवाद के चलते विवाद हो गया था जिसमें महिला सहित पांच लोग घायल हो गये थे।
![]() |
पुलिस हिरासत में झगडें के पांचों आरोपी युवक |
गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से अफरा-तफरी फैल गई थी।दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में कार्रवाई हेतू तहरीर दी थी।उधर,पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के लोग पुलिस को देख कर भी नहीं रुके और झगड़ा करते रहे।जिससे गांव की शांति व्यवस्था खराब होने की आशंका थी।दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं दोनों पक्षों के पांच लोगों का धारा 151 के तहत चालान कर दिया।