Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। पीडब्ल्यूडी परिवार की तरफ से 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती मनाई गई।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। लोक निर्माण विभाग परिसर मकरार्बटगंज कानपुर नगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई तथागत गौतम बुद्ध का पंचशील एवं त्रिशरण पाठ भंते अंगुलिमाल द्वारा कराया गया तथा आज पीडब्ल्यूडी परिसर में वहां के रहने वाले सभी कर्मचारियों अधिकारियों के परिवार सहित लोगों ने भाग लिया एवं बड़े हर्षोल्लास के साथ आज जयंती को मनाया गया। 

    आज के अवसर पर इंजीनियर एमके अनिल साहब अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं इंजीनियर कोमल सिंह प्रदेश अध्यक्ष ,इंजीनियर सुरजीत सिंह , चंद्रकांत, चीफ इंजीनियर श्री राम जी मनीष गौतम जयप्रकाश गुप्ता अमित पांडे अनिल त्रिवेदी सुरेश कुमार पी पी तिवारी सुरजीत, इंजीनियर जयप्रकाश गुप्ता इं मनीश गौतम ओमेंद्र सचान रवि दोहरे पी पी तिवारी स्वदेश पाल गुप्ता सुरेश कुमार जिला अध्यक्ष सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया एवं बाबा साहब की जयंती पर सबको शुभकामनाएं दीं सबसे अंत में भीम भोज का भी आयोजन किया गया सभी विभाग के एवं विभाग के बाहर से आए हुए  अतिथि गणों ने भीम भोज का भी आनंद उठाया धन्यवाद। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.