Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखनऊ। शिव सत्संग मण्डल का धर्मोत्सव 14 अप्रैल को।

    लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर शिव सत्संग मण्डल का धर्मोत्सव लखनऊ में 14 अप्रैल की शाम 8 बजे से खुन खुनजी गर्ल्स पी जी कालेज, चौक लखनऊ में आयोजित होगा। यह निर्णय शिव सत्संग मण्डल की एकता नगर, लखनऊ के सत्संग भवन में हुई बैठक में लिया गया।

    बैठक में सर्वसम्मति से शिव सत्संग मण्डल की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया, महामंत्री डॉ संदीप कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष हरिओम पाण्डेय, व्यवस्थापक नंद कुमार यादव,प्रचार मंत्री डॉ राजकिशोर चौरसिया, सह प्रचारक राम नरेश, संयोजक ब्रजेश कुमार पाण्डेय एवं विशेष सदस्य सुशील कुमार, सर्वेश कुमार पाण्डेय को चुना गया।यह जानकारी राष्ट्रीय महामंत्री त्रिपुरेश पाण्डेय  ने दी।

    राजेश पांडेय अध्यक्ष

    मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक के सानिध्य में होने वाले 14 अप्रैल के लखनऊ धर्मोत्सव में साकार - निराकार उपासना, ध्यान योग, शाकाहार - जीवन का आधार, ज्ञान योग , कर्म योग , भक्ति योग एवं पुरुषार्थ चतुष्टय के साथ साथ भारतीय आध्यात्मिक मूल्यों , संस्कृति , और जीवन दर्शन से जुड़े व्याख्यान होंगे। लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने सात्विक प्रवृत्ति के धर्मानुरागियों और सत्संगीजनों से सपरिवार इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।

    डॉ संदीप कुमार चौरसिया महामंत्री

    इस धर्मोत्सव में लखीमपुर के अध्यक्ष जमुना प्रसाद, हरदोई के जिलाध्यक्ष प्रेम भाई , शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष डॉ कालिका प्रसाद, व्यवस्था प्रमुख जमुनादीन, रामअवतार आदि सहित अनेक विद्वतजनों संतों भक्तों का समागम होगा। लखनऊ मण्डल के महामंत्री डॉ संदीप कुमार चौरसिया ने घर घर जाकर सत्संगी जनों से 14 अप्रैल के धर्मोत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.