सम्भल। सम्भल में 14 अध्यक्ष व 280 सदस्य लड़ेंगे चुनाव, जाने कहां कितने ?
- 14 प्रत्याशी लड़ेंगे नगर पालिका सम्भल से अध्यक्ष पद का चुनाव
- वार्ड नंबर 31 फतेहउल्ला सराय से 18 प्रत्याशी मैदान में
- नगर पालिका परिषद सम्भल के चुनाव में कितने लोगों ने ठोकी ताल
उवैस दानिश\सम्भल। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिसका मतदान 4 मई को और मतगणना 13 मई को होगी हम बात कर रहे हैं नगर पालिका परिषद सम्भल की जहां नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं वही 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है वही नगर पालिका परिषद सम्भल में सदस्य पद हेतु कुल 309 प्रत्याशियों में से 29 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस ले लिया गया है शेष बचे 280 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं। अब देखना होगा इन प्रत्याशियों में 14 मई को किस किस के साथ जीत का सेहरा बंधता है।
नगर पालिका परिषद सम्भल में 20 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें से नामांकन वापसी के अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है अब मैदान में बसपा से आज़मा तशकील, एआईएमआईएम से आसिया, भाजपा से पारुल शर्मा, आम आदमी पार्टी से फिजा, सपा से रुखसाना इकबाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शाहजहां बेगम के साथ 8 प्रत्याशियों ने निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोकी है जिसमें अस्मा, खालदा बेगम, जहां आरा, निशा, फरहाना, रेखा, शगुफता, शबीना परवीन मैदान में हैं।
नगर पालिका परिषद सम्भल में 37 वार्ड हैं 37 वार्डों में 280 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वार्ड नंबर 1 शाहजीपुरा सराय तरीन से 7 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 2 हातिम सराय से 11 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 3 हयातनगर पूर्वी से 9 प्रत्याशी, वार्ड नंबर 4 शहजादी सराय से 6, वार्ड नंबर 5 हयातनगर उत्तरी से 5, वार्ड नंबर 6 हल्लू सराय से 11, वार्ड नंबर 7 डेरे सराय से 5, वार्ड नंबर 8 चौधरी सराय दक्षिण से 6, वार्ड नंबर 9 चौधरी सराय उत्तरी से 5, वार्ड नंबर 10 कोटला से 8, वार्ड नंबर 11 कोर्ट पूर्वी उत्तरी से 8, वार्ड नंबर 12 हयातनगर पश्चिम से 8, वार्ड नंबर 13 नवादा सरायतरीन से 8, वार्ड नंबर 14 कोट पूर्वी दक्षिण से 2, वार्ड नंबर 15 महमूद खाँ सराय से 6, वार्ड नंबर 16 डूंगर सराय से 7, वार्ड नंबर 17 मियां सराय से 7, वार्ड नंबर 18 ठेर से 10, वार्ड नंबर 19 खग्गू सराय से 3, वार्ड नंबर 20 बेगम सराय से 6, वार्ड नंबर 21 बदायूं दरवाजा से 4, वार्ड नंबर 22 कोट गर्बी से 4, वार्ड नंबर 23 चकली से 8, वार्ड नंबर 24 शाहबाजपुर खुर्द से 6, वार्ड नंबर 25 दीपा सराय से 10, वार्ड नंबर 26 लोधी सराय से 6, वार्ड नंबर 27 हिंदूपुरा खेड़ा से 4, वार्ड नंबर 28 तश्तपुर से 11, वार्ड नंबर 29 चमन सराय से 4, वार्ड नंबर 30 देहली दरवाजा से 12, वार्ड नंबर 31 फतेह उल्लाह सराय से 18, वार्ड नंबर 32 पीला खदाना से 9, वार्ड नंबर 33 बरखेरियान सरायतरीन से 11, वार्ड नंबर 34 भूड़ा सरायतरीन से 7, वार्ड नंबर 35 मंगलपुरा सरायतरीन से 11, वार्ड नंबर 36 नवाब खेल से 8 व वार्ड नंबर 37 पैठ इतवार से 9 प्रत्याशी ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी है 4 मई को सभी का भविष्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा और 13 मई को किस किस के साथ जीत का सेहरा सजता है।