Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। 14 अप्रैल 1944 मुंबई के शहीदों को श्रंद्धाजलि:वीरों की शहादत को याद कर मनाया गया अग्निशमन दिवस।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    बलिया। जनपद मे पुलिस लाइन स् स्थित अग्निशमन केंद्र पर  अग्निशमन दिवस पर 14 अप्रैल 1944 मुंबई में हुई एक घटना में शहीद हुए 66 फायर ब्रिगेड के जांबाज जवानों की शहादत को याद करते हुए अग्निशमन दल के जवानों ने भारी बारिश शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी एवं उनकी वीरता एवं पराक्रम को नमन किया। जिन्होंने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए देश के लिए आखिरी सांस तक लड़े और शहीद हो गए। इसके  उपरांत  जागरूकता रैली निकाली गई ,शहर विभिन्न राष्ट्रीय सोते हुए वापस अग्निशमन केंद्र पहुंचकर समाप्त हुई । नगर वासियों मे जागरूकता फैलाने के लिए लीफलेट्स, पर्चो  का वितरण कर  लोगों में आंग से बचाव की जानकारी पहुंचाई गई। 

    आज के दिन समूचे देश मे अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है।इसी क्रम में बलिया सीएफओ धीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में रैली के साथ आग से बचाव के उपाय भी बताए गए । व जनपद वासियों में आपदा के समय में कैसे बचाव कैसे करें जागरूकता अभियान चलाया गया।

    धीरेंद्र सिंह यादव सीएफओ

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.