बाराबंकी। निकाय चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी व कोर कमेटी की बैठक आयोजित, एक नगरपालिका एवम् 13 नगर पंचायतों की सीटों की हुई बिंदूवार समीक्षा।
भाजपा कार्यालय पर दिन भर चला मैराथन बैठकों का दौर, प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रहे मौजूद।
बाराबंकी। भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बंद कमरे में दिन भर चली मैराथन बैठक में नवाबगंज नगर पालिका सहित सभी 13 नगर पंचायतों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा हुई। जिला प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक में सभी जन प्रतिनिधि एवम कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए।निकाय चुनाव के लिए दावेदारी करने वालों के आवेदन पर संबंधित निकाय के चुनाव प्रभारी एवम चुनाव संयोजकों के साथ चर्चा की गई। निकाय की भौगोलिक,सामाजिक एवम राजनैतिक समीकरणों की जानकारी साझा की गई। जिताऊ के साथ सांगठनिक जुड़ाव के विषय में भी समीक्षा की गई।
चुनाव में जिताऊ और समर्पित कार्यकर्ताओं पर भरोसा करने की प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुरूप रणनीति बनाई गई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के उपरांत कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। कोर कमेटी की बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नगर निकाय - वार नामों का पैनल बनाकर उसकी गोपनीय रिपोर्ट तैयार की गई। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि सभी आवेदकों के नामों पर कोर कमेटी ने गंभीर चिंतन किया है। पैनल की गोपनीय रिपोर्ट क्षेत्रीय एवम प्रदेश कार्यालय प्रेषित कर दी गई है। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत, खाद्य एवम रसद मंत्री सतीश शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, अमरीश रावत, रामकुमारी मौर्य, अवधेश श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।