अयोध्या। "इंडियन आइडल सीजन 13" के विनर बने अयोध्या के ऋषि सिंह
अयोध्या। पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो "इंडियन आइडल सीजन 13" को अपना विनर मिल गया है। अयोध्या के ऋषि सिंह सीजन 13 के विजेता चुन लिए गए हैं। ऋषि को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति कार दी गई है। ऋषि न केवल अयोध्या बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। ऋषि सिंह की जीत पर अयोध्या के लोगों ने कहा कि वो हमारे नगर की शान हैं। ऑडिशन राउंड में ही ऋषि ने तीनों जजों का दिल जीत लिया था फिर उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘इंडियन आइडल 13’ का 2 अप्रैल 2023 यानी सोमवार को ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट थे, जिसमें आयोध्या के ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर हैं।
शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने इसकी शोभा बढ़ाई। शो में ‘बेस्ट डांसर 3’ के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे। फिनाले में भारती सिंह ने भी अपने मजेदार अंदाज से पूरी महफिल जमाई। आखिर में विनर अनाउंस किया गया, जोकि अयोध्या के ऋषि सिंह रहे।
- मंदिरों में गाते थे ऋषि सिंह
‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बने ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं। सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।” बता दें, देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने, जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपये का चेक मिला।
- लाइव वोटिंग के जरिए हुआ विनर का चुनाव
इंडियन आइडल को सीजन 13 को करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद विजेता मिल गया है। इससे पहले शो के ग्रैंड फिनाले के आखरी पड़ाव में जनता के लाइव वोटिंग के जरिए विनर का चुनाव किया गया। सबसे ज्यादा वोट यूपी के इस ऋषि को मिले। इंडियन आइडल 13 में पहुंचे टॉप 6 प्रतिभागियों में से फर्स्ट रनर अप देबोस्मिता रॉय वहीं, सेकंड रनर अप चिराग कोतवाल रहे। ऋषि की जीत से अयोध्या में उत्साह का माहौल है। ऋषि ने फाइनल मुकाबले से पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए थे। उनकी जीत पर समर्थकों ने जश्न मनाया है।
- सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर ऋषि को बधाई दी और कहा कि इंडियन आईडियल के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई! आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है।