लक्सर। तेजतर्रार सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज ने किया 12 घंटे के अंदर अंदर चोरी का खुलासा, माल सहित तीन गिरफ्तार।
फिरोज अहमद
लक्सर। कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी पुलिस की टीम ने 12 घंटे के अंदर अंदर घर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है तीनों शातिर चोरों से पुलिस ने घर के अंदर से चुराया गया माल भी बरामद किया है। बता दे आज सुल्तानपुर निवासी साहिब मलिक पुत्र शेरअली ने अपने घर में चोरी किए जाने के मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर देरी ना करते हुए तेजतर्रार सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने पुलिस की गठित टीम के साथ घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजो को खंगाली साथ ही मुखबिर तंत्र भी मामूर किए गए।
वही अथक प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तीनो शातिर चोरों को हरिद्वार, लक्सर मार्ग पर स्थिति श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास से धर दबोचा। तीनों शातिर चोर जीशान पुत्र असलम, राशिद पुत्र इस्माइल व इकराम पुत्र हमीद सुल्तानपुर के ही निवासी हैं। जिनसे पुलिस टीम ने चुराई गई तीन 3 हजार रूपए की नगदी, एक पासबुक सहित एक जिओ का मोबाइल भी बरामद किया है। कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में, सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, कांस्टेबल अरविंद चंदेल आदि शामिल रहे।