सहारनपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने उड़नदस्ता प्रभारी नियुक्त किए, इन प्रभारियों की 12-12 घंटे की ड्यूटी रहेगी।
शिबली इकबाल\सहारनपुर। जिलाधिकारी ने थाना जनकपुरी क्षेत्र के लिए आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी एवं प्रवीण कुमार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के लिए आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार एवं अजय कुमार,थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के लिए आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार चौधरी एवं अवर अभियंता अजय कुमार उड़नदस्ता प्रभारी होंगे।
थाना कुतुबशेर क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेयी एवं उप आबकारी निरीक्षक कुलमणि वशिष्ठ,थाना मंडी क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं अवर अभियंता रामकिशोर,थाना सदर बाजार क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार,एवं सहायक खाद्य आयुक्त पवन कुमार प्रभारी होंगे।नगर पालिका देवबंद में अवर अभियंता हरमीत सिंह विरदी एवं राज्यकर अधिकारी योगेंद्र कुमार,नगर पालिका नकुड़ में आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह एवं उप आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार,नगर पालिका गंगोह में उप आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार एवं ओमप्रकाश कटियार और नगर पालिका सरसावा में राज्यकर अधिकारी ब्रिजेश कुमार एवं राज्यकर अधिकारी धर्मपाल त्यागी उड़नदस्ते के प्रभारी बनाए गए हैं।