Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में गिरी, 11 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा।

    • तहसील तिलहर के अजमतपुर, सुनौरा गांव के कई लोग गांव में होने जा रही भागवत कथा के लिए जल लेनें जा रहे थे।

    शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के तिलहर निगोही रोड पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे गिर गई। DM ने हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। ट्रॉली में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे, ट्रैक्टर-ट्रॉली रटा पुल से रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिरी। मौके पर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस पहुंच गई है। ग्राम सनौरा के लोग गांव में भागवत कथा के लिए जल लेने जा रहे थे।

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी के पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों को मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील तिलहर के सुनौरा गांव के कई लोग शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तिलहर निगोही मार्ग पर बिरसिंहपुर गांव के पास गर्रा नदी से जल लेने आए थे। इस दौरान हादसा हो गया इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, वहीं सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली अजमतपुर गांव में हो रही भगवत कथा के लिए निकली थी, तभी जल लेने जा रहीं दोनों ट्रॉलियां एक-दूसरे के आगे पीछे चल रही थीं और दोनों एक दूसरे को ओवरटेक करने लगीं, जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे  गिर गई। बताया जा रहा है कि ट्राली में करीब 35 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोगों की मौत के बाद कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों को दो दो लाख रुपए और घायलों को 50, पचास हजार रुपए की सहायता देने की बात की है, साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.