Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सपा वार्ड 105 से मोहम्मद मैराज,वार्ड 109 से निशा अकील शानू ने भरी हूंकार।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। निकाय निर्वाचन की सरगर्मी तेज हो चुकी है सभी वार्डों के उम्मीदवार भाग दौड़ में लग गए हैं एक तरफ से समाजवादी पार्टी ने वंदना अमिताभ बाजपाई को कानपुर नगर से मेयर का उम्मीदवार चुन लिया है तो दूसरी तरफ कानपुर कांग्रेस से आशनी विकास अवस्थी को मेयर प्रत्याशी के लिए चुन लिया है बसपा और भाजपा के मेयर आना बाकी है लेकिन पार्षद प्रत्याशी भाग दौड़ में टिकट के करीब नजर आ रहे हैं। 

    वार्ड 105 बाबू पुरवा से मोहम्मद मेराज ने पार्षद प्रत्याशी के लिए दावेदारी की है सन 2011 में समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर सपा को ताकत देने का काम किया एवं 2011 में  सक्रिय सदस्यता लेते हुए! 2020 में युवजन सभा कैंट विधानसभा के अध्यक्ष घोषित हुए! मोहम्मद मेराज कहना है कि सीवर समस्या, क्षेत्र में पर्याप्त गंदगी पर पहला फोकस करूंगा क्षेत्र में नया विकास होगा! दूसरी तरफ वार्ड 102 की निशा अकील शानू ने कहां की पिछली बार मात्र 285 वोट से मैं पराजित हुई और मेरे पति भी चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे हैं समाजवादी पार्टी ने अबकी मुझे मौका दिया तो जीत हासिल कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का कार्य करूंगी! आगे कहा कि महिलाओं की सुरक्षा , बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है जीत के बाद प्रथम कर्तव्य होगा जनता का साथ आशीर्वाद बराबर मिल रहा है। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.