Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखनऊ। 100 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला: 18 नामजद कई अज्ञात पर केस दर्ज।

    लखनऊ। प्रदेश के दस शिक्षण संस्थानों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे 100 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में 18 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई ईडी की ओर से संस्थानों की जांच में मिली गड़बड़ी के आधार पर की गई गई है। छात्रवृत्ति हड़पने के लिए संस्थानों ने अपने कर्मचारियों व अन्य काल्पनिक व्यक्तियों के नाम से बैंक एजेंट से मिलकर फर्जी खाते खोलकर उनके डेबिड कार्ड भी अपने पास रख लिए।

    प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक मामले की रिपोर्ट संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल के आदेश पर हजरतगंज थाने में तैनात एएसआई दयाशंकर द्विवेदी ने दर्ज कराई है। आरोपी शिक्षण संस्थानों ने 2015 से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की ओर से कमजोर श्रेणी के लाभार्थियों को दी जाने वाली करीब 100 करोड़ से अधिक की पोस्ट मैट्रीकुलेशन छात्रवृत्ति हड़प ली। इसके लिए संस्थानों ने कूटरचित दस्तावेजों, फर्जी बैंक खातों और काल्पनिक व्यक्तियों के नाम का सहारा लिया। कॉलेजों के कॉमन प्रबंधक, कर्मचारी और मोबाइल नंबरों की जांच की गई। पता चला कि कई छात्रों का खाता एक ही ई-मेल आईडी से खोला गया।

    • हरदोई के ये है कालेज

    1. रामगोपाल सेक्रेटरी, डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज आफ फार्मेसी मदारपुर संडीला हरदोई
    2. पूनम वर्मा प्रबंधक आर पी पी इंटर कॉलेज भिठाई हरदोई
    3. विवेक कुमार पटेल ज्ञानमती इंटर कॉलेज माधवगंज हरदोई
    4. विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.