Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। राममंदिर निर्माण में 1 करोड़ 11 लाख का दान देने वाले सन्त का सड़क दुर्घटना में निधन, अयोध्या में कराने वाले थे बड़ा यज्ञ।

    अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्देश पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से राम जन्मभूमि निर्माण में सहयोग के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत खाक चौक मंदिर की ओर से 25 जनवरी 2021 को एक करोड़ 11 लाख का दान देने वाले खाक चौक मंदिर के त्यागी संत कनक बिहारी दास का सोमवार की सुबह मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पास बरमान-सगरी नेशनल हाइवे-44  पर एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई जिसमें दो लोगो की जान चली गयी। सन्त के गोलोकवास की खबर मिलते ही रामनगरी शोक में डूब गई।

    बता दे कि खाक चौक मंदिर के त्यागी संत कनक बिहारी दास ने यह धनराशि अयोध्या के खाक चौक मंदिर के मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा विदिशा के रघुवंशी समाज के शिष्यों से एकत्र की थी। रघुवंशी समाज के लोगों ने राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी अपनी सामर्थ्य के मुताबिक कुल एक करोड़ 11 लाख रुपये का दान दिया था। जिसको चेक के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हवाले किया गया था।सन्त के निधन के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.