कानपुर। ए0आई0एम0आई0एम पार्टी से अजीत बाल्मीकि ने नामांकन कराया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। सभी राजनीतिक पार्टियां नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतार रही लोगों ने निर्दलीय नामांकन कराया साथ ही साथ ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की ओर से वार्ड 04 ग्वालटोली से पार्षद प्रत्याशी अजीत बाल्मीकि ने नामांकन कराकर ए0आई0 एम0आई0एम के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया कहा की ईमानदार पार्टी है युवाओं को एक नया प्लेटफार्म मिल रहा है।
सभी राजनीतिक पार्टियों को जनता ने मौका दिया है क्षेत्र की बदहाली, कूड़े का ढेर, बजबज नालिया, स्वास्थ्य पर कार्य जीरो, बच्चों के लिए ना ही कोई अच्छा स्कूल , जनता जान रही है कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है क्षेत्र में काम करवा चुका हूं जनता चाहेगी तो जीत का ताज सर पर होगा।