देवबंद। के0एल0 जनता इंटर कालेज में चैयरमेन व सभासद प्रत्याशियों का किया गया स्वागत।
देवबंद। नगर के इण्डस्ट्रीयल स्टेट स्थित के0 एल0 जनता इंटर कॉलेज में मंगलवार को भाजपा से नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी विपिन गर्ग, सभासद प्रत्याशी अर्जुन सिंघल एवं विपिन त्यागी एडवोकेट स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक दीपकराज सिंघल ने कहा की कॉलेज का प्रबंध तंत्र एवं समस्त स्टाफ आप लोगों को विजयश्री दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार छाबड़ा, वरिष्ठ सदस्य अनुपम वशिष्ट एडवोकेट,प्रधानाचार्य राजकुमार एवं समस्त स्टाफ ने पटका पहनाकर माल्यार्पण कर सभी प्रत्याशियों को स्वागत किया।
![]() |
स्वागत समारोह को सम्बोधित करते दीपक राज सिंघल |
चेयरमैन प्रत्याशी विपिन गर्ग ने कहा की इस स्कूल से मेरा बहुत पुराना संबंध है मैं आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए वायदा करता हूं की आप सब लोगों के सहयोग से अध्यक्ष बनने पर आपकी आशा आकांक्षा को पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा।इस अवसर पर अनुज त्यागी, बलदेव शर्मा,संजय धीमान, भारत गोयल,ईश्वर सिंह, स्वाति सिंघल,अर्चना शर्मा, आलोक कुमार,गौरव राव, विनय पुंडीर,अभिलाष शमा शिखा सिंघल,नर्मदा त्यागी आदि समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।