कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 एवं पुलिस कमिश्नर वी0पी0 जोगदण्ड द्वारा मतगणना स्थल एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर नगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए आज जिलाधिकारी विशाख जी0 एवं पुलिस कमिश्नर वी0पी0 जोगदण्ड द्वारा संयुक्त रूप से तहसील बिल्हौर स्थित बाबा रघुनंदन दास इंटर कॉलेज में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम ,पोलिंग पार्टी रवाना स्थल, मतगणना स्थल एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व राजेश कुमार,उप जिलाधिकारी, बिल्हौर रश्मि लांबा, अधिशासी अभियंता शिवराजपुर एवम लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निम्न निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रांग रूम की खिड़की को पूर्ण रूप से बंद कराते हुए मतपेटियों को रखने के लिए मार्किंग कराना सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग पार्टी रवाना स्थल व पार्किंग स्थल में सुव्यवस्थित तरीके से बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल में पर्याप्त टेबले लगाई जाए । अधिशासी अभियंता बिल्हौर द्वारा पेयजल की व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था कराते हुए पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाना सुनिश्चित किया जाए।