Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। LG ने एलजी ऑब्जेट कलेक्शन- 4 के ओएलईडी ईवीओ टीवी लॉन्च किया।

    तकी हैदर

    कानपुर। भारत के प्रमुख कंजयूमर ड्यूरेबल ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एलजी ऑब्जेट कलेक्शन,4 के ओ एल डी टीवी लांच किया एजी ऑब्जेक्ट कलेक्शन लक्ष्य एक पोज 4K ओलेड टीवी एजी बेस्ट शॉप मल्होत्रा एयर कंडीशनिंग कॉरपोरेशन,मरियमपुर स्कूल के आगे लाजपत नगर,कानपुर. प्रोडक्ट के नए लाइन अप में विशाल प्रोसेसर भी शामिल है जिससे दर्शकों को टीवी देखते समय सिनेमा हॉल जैसा अनुभव मिलता है। एलजी ऑब्जेक्ट की डिजाइन बेहद आकर्षक है, जो कमरे के इंटीरियर के साथ बखूबी मेल खाकर उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। डॉल्बी विजन आइक्यू और डॉल्बी एटमॉस से दर्शक टीवी पर दिखाए जा रहे दृश्यों में डूब जाता है और उन्हें सिनेमा हॉल जैसा एहसास होता है एलजी का @9 जैन 5 एआई प्रोसेसर डॉल्बी विजन आइक्यू तस्वीर की बारीक से बारीक सतह को उभार कर तस्वीरों को असाधारण गहराई देता है। जिससे टीवी पर दिखाई जाने वाला सीन काफी स्पष्ट रूप से यूजर्स के सामने आता है।

    एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में लखनऊ के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर  शिखर रंजन जीने कहा, "ओ एल ई डी टेक्नोलॉजी मैं ग्लोबल लीडर के तौर पर हम सबसे आगे हैं। इस नाते हम उपभोक्ताओं की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीक और डिजाइन नवा चारों का संयोजन करने के निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारे नवीनतम लाइन आपकी अनूठी पेशकशे आधुनिक और अनोखे डिजाइन के साथ उपभोक्ताओं को एकदम अलग तरह का अनुभव प्रदान करने की हमारी कोशिशों के निरंतर जारी रहने का प्रदर्शन करते हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.