देवबंद। आवारा खुंखार कुत्ते ने मासूम को नोंचकर किया घायल,सीएचसी में भर्ती।
- नगर व क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आंतक, झुंण्ड बनाकर घुमतें है आवारा कुत्ते
शिबली इकबाल\देवबंद। आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे 6 वर्षीय मासूम को हमला कर घायल कर दिया।कुत्ते बच्चे के हाथ को बुरी तरह नोंच डाला। बच्चें का शोर सुनकर आस पास के लोगों ने लाठी-डण्डो से कुत्ते को भगाकर बच्चे की जान बचाई।परिजनो ने घायल बच्चे को उपचार हेतू नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।देवबंद नगर ही नही अब गांवो में भी कुत्ते हिंसक हो रहे है जिसके कारण वह रोज किसी ने किसी बच्चें को काटकर घायल कर रहे है।मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव बीबीपुर निवासी सुलेमान का 6 वर्षीय बेटा ओवैस घर के बाहर गली में खेल रहा था।
![]() |
कुत्ते के हमले से घायल मासूम सीएचसी में उपचार कराता हुआ |
इसी दौरान वहां पहुंचा एक आवारा खूंखार कुत्ता मासूम बच्चे पर बुरी तरह झपट पड़ा और उसे नोच लिया,शोर मचाने पर आसपास से पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडों से कुत्ते को भगाकर बच्चे को बामुश्किल बचाया,जिसके बाद परिजनो ने घायल मासूम को देवबंद के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतू भर्ती कराया गया।विदित हो कि नगर और देहात में खूंखार कुत्तों ने आतंक मचा रखा है,जिसके कारण बच्चों का गलियों में निकलना दूभर हो गया है। नगर के भी मोहल्ला खानकाह,ईदगाह,रविदास मार्ग,मौहल्ला किला, गुर्जरवाडा सहित अनेक मोहल्लों में खूंखार कुत्ते झुण्ड बनाकर चलते है जिनके आतंक के चलते लोगों में दहशत है।ग्रामीणों और नगर वासियों ने प्रशासन व पालिका परिषद से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।