Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। होली अवकाश के कारण बुक लाइसेंस स्लॉट की तिथि बढ़ी।

    उवैस दानिश\सम्भल। होली पर्व के कारण तीन दिन का अवकाश होने पर बुक लाइसेंस के समस्त स्लॉट की तिथि आगे बढ़ा दी गई है जिससे की आवेदन करने वाले लोगो को किसी परेशानी का सामना नही करना पड़े।

    होली पर्व के मद्देनजर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ पी के सरोज ने आदेश जारी किया है। होली पर्व पर तीन दिन 7,8 व 9 मार्च को अवकाश होने पर बुक लाइसेंस के समस्त स्लॉट जैसे डीएल रिन्यूवल, लर्निंग व डुप्लीकेट को तारीखों को रिशिड्यूल किया गया है। अब 7,8 व 9 मार्च को बुक हुए समस्त स्लॉट होली के अवकाश की वजह से निरस्त किए गए है। उनकी जगह 7, 8 व 9 मार्च को बुक स्लॉट के आवेदन करने वालो को 13, 14 व 15 मार्च को बुलाया गया है। 7 मार्च को बुक समस्त स्लॉट के आवेदनकर्ता अब 13 मार्च को आरटीओ कार्यालय में जाकर अपना काम करा सकते है। ऐसे ही 8 व 9 मार्च को बुक समस्त स्लॉट के आवेदनकर्ता 14 व 15 मार्च को एआरटीओ ऑफिस में उपस्थित होकर डीएल रिन्यूवल, लर्निंग व डुप्लीकेट लाइसेंस के कार्य कर सकते है। उन्हें इसके लिए कोई नया आवेदन करने की ज़रूरत नही है पुराने आवेदन में बुक हुए स्लॉट से ही वो आगामी तारीखों पर कार्य पूर्ण कर सकते है।

    एआरटीओ पी के सरोज ने बताया कि होली के उपलक्ष में 7, 8, 9 तारीख को छुट्टी है। इस कारण इन तारीखों को रिशिड्यूल करके 13, 14, 15 कर दिया गया है। सभी आवेदक बुक स्लॉट को रिशिड्यूल तिथियों में आकर अपनी सब औपचारिकताएं पूरी करके लाइसेंस बनवा सकते हैं। 7 तारीख का कार्य 13 को, 8 तारीख का कार्य 14 को और 9 तारीख का कार्य 15 तारीख को कर सकते है।इसके लिए आवेदक को कोई नई तारीख लेने की ज़रूरत नही तारीखों को रिशिड्यूल कर दिया गया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.