कन्नौज। डीएम ने जिले के किसानों का आलू कोल्डस्टोरेज में भंडारित करवाने की रणनीति पर अमल शुरू किया है।
रहीश खान\कन्नौज। आलू की बदहाली ने राजनीतिक रूप लिया तो सरकार को आलू किसानों की याद आयी। शासन के निर्देश पर कन्नौज डीएम ने जिले के किसानों का आलू कोल्डस्टोरेज में भंडारित करवाने की रणनीति परर अमल शुरू किया है। डीएम का कहना है कि जिले के सभी किसानों का आलू भंडारित करवाया जाएगा।
![]() |
शुभ्रांत कुमार शुक्ला (डीएम कन्नौज ) |
कन्नौज जिले में इस बार 55 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर किसानों ने आलू की बुवाई की है। करीब 5 हजार हेक्टेयर एरिया बढ़ने और अगेती फसल के अच्छे उत्पादन के कारण जिले में इस बार 20 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा आलू की पैदावार हुई है। जिसमे करीब 3 लाख मीट्रिक टन आलू किसानों ने बाजार में बेच दिया। अब रेट कम होने के कारण ज्यादातर किसान कोल्डस्टोरेज में आलू भंडारित करने के लिये भाग रहे हैं। लेकिन हाउसफुल का बोर्ड लगा किसानों को शीतगृहों से वापस किया जा रहा है। आलू की बदहाली को लेकर सपा और कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर हुये तो सरकार को कन्नौज के किसानों की याद आयी। अब डीएम सहित पूरा प्रशासनिक महकमा किसानों का आलू कोल्डस्टोरेज में रखवाने में जुटा है। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला का कहना है की अभी शीतगृहों में इतनी जगह है, की जिले के किसानों का सारा आलू उनमें आ जाएगा। डीएम का कहना है कि कोल्डस्टोरेज संचालको से लगातार संवाद जारी है। जहां दिक्कतें आ रही हैं, वहां किसानों की मदद की जा रही है।