सहारनपुर। थाना नागल प्रभारी सुबे सिंह की हत्याभियुक्त पर जबरदस्त कार्यवाही,आला कत्ल डंडे के साथ हुआ गिरफ्तार।
- पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते
- एसएसपी डा,विपिन ताड़ा,एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशानिर्देश के चलते पुलिस की कार्यवाही
- थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार,थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा,थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह एवम थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी की भी अपराधियों पर जोरदार कार्रवाई
शिबली इकबाल\सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना नागल प्रभारी सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल सुनील राणा, राजीव पंवार,कांस्टेबल चिराग बंसल वह संदीप अधाना के सहयोग से आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक हत्याकांड मे लिप्त वांछित हत्याभियुक्त पप्पन कुमार पुत्र वेदराम निवासी ग्राम दघेडा को आलाकत्ल डंडे के साथ किया गिरफ्तार।और यही नहीं थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार ने स्वम अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से जहां दो शातिर अपराधियों को आईपीसी की धारा 376-डी/504/506 में आरोपित अनुज उर्फ नोजी पुत्र सतपाल सैनी निवासी ग्राम बालू एवम शाकिब पुत्र शमशाद निवासी ग्राम कुंडा कला थाना गंगोह को गिरफ्तार कर भेजा जेल।जिन पर पोक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत भी कार्रवाई की गयी।
वहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर कंवरपाल सिंह ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्राण घातक हमले के वांछित अपराधी शहाद उर्फ सहाद खान पुत्र शहजाद खान निवासी ग्राम आभा थाना नानौता को किया गिरफतार।थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चोरी की बाईक वह चाकू के साथ राजू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम खुदाबख्शपुर माजरा थाना बड़गांव को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने अपनी सहयोगी टीम के साथ गैंगेस्टर एक्ट में निरूद्ध एक वारंटी अहसान पुत्र शब्बीर निवासी बाढी माजरा को किया गिरफतार।और यही नहीं गंगोह थाने के ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने ही एक शातिर वारंटी नाथी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मोहनपुरा को भी पकड़ा।और यही नहीं थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने भी मय हमराही फोर्स के साथ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वारंटियों इमरान हसन पुत्र इब्रेहसन निवासी कस्बा नानौता व सतीश पुत्र जयपाल निवासी ग्राम काशीपुर को किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।