कानपुर। नवरात्रि के पर्व पर नारायण प्रसाद इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव का आयोजन।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरे शहर में जगह जगह झांकियां रंगारंग कार्यक्रम भक्ति गीतों का आयोजन किया गया इसी प्रकरण में नारायण प्रसाद इंटर कॉलेज जाजमऊ मैं सुमन यादव पत्नी प्रभाकर सिंह यादव वार्ड 12 चकेरी समाजवादी पार्टी से पार्षद प्रत्याशी के नेतृत्व में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति गीत, झांकियां एवं संगीत का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन, विशिष्ट अतिथि महाराजपुर विधानसभा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल उपस्थित हुए! आए हुए अतिथियों का कॉलेज के निर्देशक प्रभाकर सिंह यादव ने स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर स्वागत किया! वक्ताओं ने अपने भाषण में कहा कि स्कूल कॉलेज शिक्षा का मंदिर होता है यहां पर बच्चे शिक्षा लेकर हमारे देश का नाम रोशन करते हैं हम सबको स्कूल कॉलेज में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन, महाराजपुर विधानसभा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल, प्रबंधक गोपीचंद, शंकर यादव कोषाध्यक्ष, प्रधानाचार्य मुलायम सिंह यादव, विक्रम सिंह, यादव धर्मेंद्र यादव साधु पूर्व ब्लाक प्रमुख, बेचेलाल डॉक्टर सोनेलाल राधाकृष्णन, इत्यादि लोग मौजूद रहे।