सीतापुर। तीन तीन विभागों में नौकरी हासिल कर अंकुर ने दिखाया दम, मुख्यमंत्री ने दिया उप निरीक्षक का नियुक्ति पत्र।
सीतापुर। कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। यह लाइनें मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम मड़ारी निवासी अंकुर अवस्थी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जहां एक तरफ युवा एक-एक नौकरी को तरस रहे हैं, वही अंकुर अवस्थी कड़ी मेहनत कर तीन-तीन नौकरियां पा कर अपने मुकाम को हासिल किया। अंकुर अवस्थी के पिता की मृत्यु 2016 में हो गयी थी। इनके पिता एक ईट-भट्ठे पर मुनीम थे। अंकुर के बड़े भाई अम्बरीश अवस्थी और उनकी मां निर्मला अवस्थी ने कठिन परिस्थितियों में उनकी पढ़ाई पूरी करायी।
![]() |
नियुक्ति पत्र के साथ अंकुर अवस्थी। |
बड़े भाई और मां की मेहनत से वाकिफ अंकुर अवस्थी ने कुछ बनने की ठानी और दिन रात कड़ी मेहनत के साथ एक नहीं बल्कि तीन-तीन नौकरियों पर अपना कब्जा जमाया। उनका एक साथ एसआई, एएसआई और सिपाही के पद पर चयन हुआ। रविवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रष्ठिान में अंकुर अवस्थी को जब एसआई का नियुक्ति पत्र मिला तो खुशी से उनकी आंखें नम हो गयी। इस दौरान लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसी के साथ सीतापुर जनपद के 69 युवाओं को भी लखनऊ में रविवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।