Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बैतूल। डॉ नही गुंडा है नरेश सरदार, सरदार हॉस्पिटल में अवैध तरीके से संचालित मेडिकल पर जानकारी लेने पहुँचे मीडिया कर्मियों से की गाली गलौच दी जान से मारने की धमकी।

    रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया

    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार मेडिकल लाइन को लेकर हमारे द्वारा खबरें चलाई जा रही है दवाइयों की कालाबाज़ारी से लेकर जनहित की खबरों को लगातार प्रकाशित हमारे द्वारा किया जा रहा है अभी कुछ दिन पूर्व बैतूल में एक मेडिकल को फर्जी तरीके से संचालित किए जाते पाए जाने पर सीएमएचओ बैतूल द्वारा उसे सील हमारे खबरों के असर के चलते किया था उसके बाद हमारे द्वारा लगातार इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और हमे सूत्रों से जानकारी मिली थी कि सदर में सरदार हॉस्पिटल में जो मेडिकल संचालित किया जा रहा है वह बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है और वहाँ कोई फार्मासिस्ट भी नही है जिसकी पड़ताल करने पहुँचे मीडिया कर्मी मौके पर वीडियो बनाने के दौरान सामने आया कि मेडिकल का लाइसेंस भी नही है और फार्मासिस्ट भी जगह पर नही था जिसकी जानकारी मांगने पर वहाँ बैठे सरदार हॉस्पिटल के कर्मचारी ने कहा कि लायसेंस डॉ साहब के पास है वो आपको अंदर बुला रहे है हमने कहा हम क्यों अंदर जाए आप लाईसेंस दिख दो। 

    कर्मचारी के जिद करने पर  जब हम अंदर गए तो डॉ नरेश सरदार डॉ की जगह गुंडे की तरह मीडिया कर्मियो पर हावी हो गए और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली यहाँ तक कि वो मारपीट पर उतारू हो गए वहाँ कर्मचारियों द्वारा उन्हें पकड़ कर ले जाया गया मीडिया कर्मियों ने इन सबका वीडियो बना लिया और मामले को लेकर कोतवाली थाने में डॉ  नरेश सरदार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है अब देखना यह है कि इस तरह से गुडगर्दी करने वाले डॉ पर पुलिस और प्रशासन क्या कार्यवाही करता है एक और तो मुख्यमंत्री महोदय ने कहा था की पत्रकारों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी अब देखना यह है कि इस तरह गुंडागर्दी करने वाले डॉ पर कार्यवाही की जाएगी या नहीं?

    गुंडागर्दी का वीडियो

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.