बिजनौर। सात दिवसीय होली महोत्सव का आखरी दिन होली हवन जुलूस का भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। आप बताते चलें धामपुर में मथुरा वृंदावन के बाद उत्तर प्रदेश में अपना एक अलग स्थान रखने वाला महोत्सव होली समिति द्वारा 73 वा जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला गया जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह डॉक्टर एनपी सिंह डॉक्टर आदित्य अग्रवाल विजय गुप्ता रवि चौधरी सनी छाबड़ा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया शुभारंभ।
जुलूस में हाथी और घोड़े पर सवार और यारों ने जमकर उड़ाया अबीर गुलाल मुस्लिम समाज के लोगों ने जगह-जगह होली हवन जुलूस का किया जोरदार स्वागत हुरियारो ने जमकर खेली होली वही ढोल नगाड़ा पर बाहर से आए कलाकारों ने किया जमकर डांस लोगों को झूमने पर किया मजबूर झांकियां भी आकर्षित का केंद्र बनी रही बाहर से आए कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया।