बिजनौर। युवा मित्रगण सामाजिक सेवा समिति धामपुर द्वारा दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन शिविर में पहुंचे सैकड़ों मरीज।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। आपको बताते चलें धामपुर बड़ा जैन मंदिर में युवा मित्र गण सामाजिक सेवा समिति धामपुर द्वारा दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक मरीजों को निशुल्क देखा गया वह 3 दिन की दवाई भी मुफ्त में दी गई दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के डॉ आदित्य अग्रवाल ने बताया दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा 1 वर्ष से धामपुर सहित धामपुर क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हर बृहस्पतिवार को एक शिविर लगाया जाता है।
जिसमें मरीजों को देखने के बाद 3 दिन की दवाई बिल्कुल मुफ्त दी जाती है वही अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच भी बहुत कम मूल्य में की जाती है युवा मित्र सामाजिक सेवा समिति के पदाधिकारी अंकित गोस्वामी सचिन पंडित यज्ञ कौशिक तपिश शर्मा रोहित सैनी राजीव माथुर ऋषभ जैन अभिषेक जैन शिवम गोस्वामी अतुल सैनी उमंग माथुर गणेश मराठा अमन जैन अंकित सैनी वीरेंद्र पुष्पक नमन जैन आदि लोग मौजूद रहे।