सम्भल। ज़फर के घर चले बुलडोजर का शफीकुर्रहमान बर्क ने किया विरोध।
उवैस दानिश\सम्भल। प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद पर सीएम योगी का बुलडोजर एक्शन सम्भल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को नागवार लगा है सांसद ने कहा है कि व्हाट इज मीन बुलडोजर?
![]() |
शफीकुर्रहमान बर्क सांसद सम्भल |
वहीं सांसद ने कहा जफर अहमद पर बुलडोजर जुल्म है ये एक्शन नहीं है। जब कानून है तो बुलडोजर की क्या जरूरत? मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है बुलडोजर से क्या सबको उखेड़ दिया जाएगा ? सरकार चली गई तो तुम भी बुलडोजर की जद में आ जाओगे। सरकार निजाम ठीक करे कानून मौजूद है तो कानूनी कार्यवाही हो सांसद ने बुलडोजर कार्यवाही का विरोध करते हुए बगैर नाम लिए सीएम और बीजेपी को भी चेतावनी दी है कि सरकार चली गई तो तुम भी बुलडोजर की चपेट में आ जाओगे।