Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। किशोर की निर्मम हत्या, दोनों आंखें फोड़ने के बाद शव को गेहूं के खेत में फेंका।

    हरदोई। थाना टड़ियावां के गांव बारियाताला में लक्ष्मण का 15 वर्षीय पुत्र राजनाथ की निर्ममता से हत्या कर किशोर की आंखें फोड़ दी। हत्यारों ने किशोर की हत्या कर उसी के खेत में खड़ी गेहूं की फ़सल में उसका शव फेंक दिया। माना जा रहा है कि उसकी आंख फोड़ने के बाद हत्या की गई थी। इसमें एक आंख उसकी बाहर भी आ गई। घटना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया है।

    घटना के बाद इलाके में सनसनी

    थाना टड़ियावां के गांव बारियाताला मजरा मुरादपुर में लक्ष्मण का 15 वर्षीय पुत्र राजनाथ का शव उसके ही गेहूं के खेत में पड़ा मिला है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। किशोर की हत्या कर उसी के खेत में खड़ी गेहूं की फ़सल में उसका शव फेंक दिया गया। मृतक राजनाथ चार भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना पर एसपी समेत एएसपी, सीओ,थाना प्रभारी टड़ियावां पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.