मऊ। ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत।
मऊ। गुरुवार की सुबह चकरा हाल्ट के पास सम्हरूआ गांव के पुल पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन मजदूर दब गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया, जबकि ग्रामीण ट्राली में दबे एक मजदूर की हालत देख 108 एंबुलेंस से लादकर कोपागंज सीएससी केंद्र पर पहुंचे, लेकिन मजदूर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि बलिया जनपद के चक मिश्रौली निवासी जय नाथ राजभर पुत्र स्व चौथी 50 वर्ष स्थानीय थाना क्षेत्र के सम्हरूआ गांव में रहकर कोपागंज में बन रहे रेलवे क्रॉसिंग पर मजदूरी करता था। गुरुवार को सुबह मृतक व दो अन्य मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से काम करने आ रहे थे। ट्रैक्टर मृतक का पुत्र प्रदीप चला रहा था। इसी दौरान पुल पर अचानक ब्रेक मारने के बाद ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने से मृतक और दोनों मजदूर नीचे दब गए हालांकि वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। जिसमें मृतक की हालत काफी नाजुक होने पर लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलवाकर कोपागंज सीएचसी केंद्र पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर के तीन लड़के और एक लड़की बताया जा रहा है ।