सम्भल। मुसलमानों को मिटाना चाहती है बीजेपी: शफीकुर्रहमान बर्क
- मुरादाबाद का नाम बदलने पर किया जाएगा विरोध: शफीकुर्रहमान बर्क
उवैस दानिश\सम्भल। यूपी में शहरों के नाम बदलने के बाद मुरादाबाद का नाम बदलने की विहिप की मांग पर सम्भल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि बीजेपी मुसलमानों को मिटाना चाहती है मुरादाबाद का नाम बदलने का वे विरोध करेंगे।
![]() |
शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद सम्भल |
सांसद ने कहा कि हजारों शहर कस्बे हैं मुसलमान के नाम वाले शहरों का बीजेपी नाम बदलना चाहती है सरकार मुसलमान को खत्म करना चाहती है। क्या किसी शहर का नाम बदलने से हिंदुस्तान बदल जाएगा। आप कानून के हिसाब से गवर्मेंट चलाइए। अपने आप को बदलने की कोशिश करिए हिंदुस्तान बदल जाएगा। वे मुरादाबाद का नाम वे नहीं बदलने देंगे इसकी खिलाफत करेंगे। आपको बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क मुरादाबाद से भी सांसद रहे हैं।
शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद सम्भल