शाहजहांपुर। होली एवं शब ए बारात पर्व पर पीस कमेटी की मीटिंग हुई सम्पन्न।
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। शाहजहांपुर होली एवं शब ए बारात पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च व पीस कमेटी की मीटिंग कर रहा है उसी कड़ी में शाहजहाँपुर के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किले पर मेहंदी हसन के नेतृत्व में कस्तूरबा वालिका विद्यालय में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की इस मीटिंग में गणमान्य लोगों से होली व शब ए बारात पर्व को शांति से मनाने की अपील की गई।
साथ ही आम जनता में आश्वासन दिया कि वह पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा । इस मौके पर समाजसेवी मुनीब अहमद अंसारी ने कहा शाहजहांपुर हमेशा गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है उन्होंने कहा शाहजहांपुर के निवासी होली दिवाली सब मिलजुल कर मनाते हैं। इस मौके पर मेहंदी हसन जहीर खान शाहिद पहलवान दीप मिश्रा कपिल सिंह सुमित मेहरोत्रा आकाश दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।