Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सासनी। हवन यज्ञ के साथ वाटर पार्क का हुआ शुभारंभ, सुसज्जित सुविधाओं के साथ मिलेगी गर्मी से राहत।

    सासनी। जहां गर्मी अपना प्रकोप दिखाने के लिए तैयार है वहीं आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित श्री हनुमान पुलिस चैकी के निकट बालाजी रिसाॅर्ट परिसर में बना वाटर पार्क आज खोल दिया गया। जिसमें जाकर लोग गर्मी से निजात पायेंगे। सभी सुसज्जित सुविधाओं के साथ वाटर पार्क का आंदन लेने के लिए तमाम लोगों की भीड जुटी रही।


    शुक्रवार को कार्रक्रम का शुभारंभ आचार्य खगेन्द्र शास़्त्री द्वारा बोले गये वेदमंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ कर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती अंजली सोलंकी एवं उनके पति महेन्द्र सोलंकी  ने आहूतियां दी। वहीं सोलंकी की पूज्यनीय माता श्री श्रीमती जयदेवी ने फीता काटकर वाटर पार्क के द्वार खोलते हुए शुभारंभ किया। सोलंकी ने बताया कि वाटर पार्क में सभी सुविधायें मौजूद है। तमाम स्वचलित झूला आदि हैं, जिनका आनंद उठाया जा सकता है। इस दौरान रामकिशोर सोलंकी, पंकज सोलंकी, हरवीर सिंह तोमर, हमेश वाष्र्णेय, संतोष तोमर, हरीशंकर वाष्र्णेय, नीजर वाष्र्णेय, पंकज वाष्र्णेय ,मनवीर सिंह, अरविंद तोमर, नितिन चैधरी, देवेश शार्मा, अजीत सिंह आदि मौजूद थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.