Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। यू०पी० बोर्ड परीक्षा: तीन मुन्ना भाई पकडे़ गए।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी        

    • तीनों मे 1 लड़की भी शामिल।

    बलिया। यूपी० बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली में अनुचित तरीका अपनाते हुए दुसरे कि स्थान पर परीक्षा देते तीन परीक्षार्थी  पकड़े गए । इनमें एक लड़की भी शामिल है। बता दे के अब तक कुल 16 मुन्नाभाई पकड़े जा चुके है। और 7 को रिस्टीकेट किया जा चुका  है। इसी क्रम में आज तीन मुन्नाभाई पकड़े गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

    रमेश सिंह D.I.O.S

    मनियर थाना प्रभारी के अनुसार शमीमुननिशा बा.उ.मा.वि  रामपुर मनियर में दीपू कुमार भारती की जगह अजीत कुमार पुत्र लोकनाथ निवासी नवका गांव । तथा जय प्रकाश राम पुत्र मुसाफिर राम, मोर राम पुत्र मुसाफिर राम नवका गांव बलिया अपने भाई की परीक्षा देते पकड़े गये।

    थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा देते वक्त दोनों के युवको के विरुद्ध 419 420 एवं परीक्षा अधिनियम 12O8 व 6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गई है।

    तो वहीँ सहतवार थाने के उपनिरीक्षक मैं हमराह के केंद्र व्यवस्थापक संदीप कुमार सिंह कि सूचना पर नागा बाबा उ0मा0वि0 कुसौरी कला बलिया मैं हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान विषय की प्रथम पाली में दूसरे के स्थान पर दे रही एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।सहतवार पुलिस ने धारा 419,420,1208 व6/10 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    जिला विद्यालय निरीक्षक (D.I.O.S) रमेश सिंह ने बताया कि 21 टीमें कल  इंटर केमिस्ट्री कि परीक्षा के लिए के लिए तैयार की गई है। हाई स्कूल की परीक्षा सकुशल संपन्न हो चुकी है ।और शनिवार को परीक्षा में एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.