देवबंद। नगर के बाजारों से अतिक्रमण हटना एक सपने जैसा।
- नगरपालिका परिषद अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ नोटिस कर रही जारी, नोटिस जारी होने से अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप
देवबंद। देवबंद नगर में रोज रोज लगने वाले जाम से मुक्त होना एक सपने जैसा हो गया है।बाजारों की गलियां संकरी होने के कारण ई-रिक्शा व रेहडे वाले भी जाम लगाने में कोई कोर कसर नही छोडते है।सामाजिक संगठनों द्वारा भी समय समय पर नगर के बाजारों से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों को लगातार ज्ञापन देते रहते है। इसी को लेकर अब नगरपालिका परिषद द्वारा ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार करते हुऐ नोटिस जारी किए जा रहे है जो बार बार अतिक्रमण हटवाये जाने के बावजूद भी बाज नही आ रहे है।शुक्रवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र राय ने बताया कि सैकड़ों बार नगरपालिका व उपजिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया है।
![]() |
नगर फैला अतिक्रमण के कारण लगा जाम व नोटिस जारी करते अधिशांसी अधिकारी |
लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार फिर से अतिक्रमण कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं उन्होंने बताया कि अब ऐसे लोगो के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही के साथ मार्ग अवरोधक के रूप में धारा 133 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोर्ट को बताया जाएगा कि इन लोगों के कारण आम लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।नगरपालिका की इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।