हरदोई। होली की खुशियां मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में डीएससीएल शुगर मिल के सुपरवाइजर की मौत।
हरदोई। सड़क दुर्घटना में डीएससीएल शुगर मिल हरियावा के सुपरवाइजर की मौत गई। सूचना मिलते ही होली की खुशियां मातम में बदल गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जाने पूरा मामला
डीएससीएल मिल हरियावां के मझिया लेहना, बखरिया काशी खेड़ा क्षेत्र के गन्ना सुपरवाइजर पद पर तैनात अरुण कुमार सिंह तोमर निवासी रामापुर पसिगवा लखीमपुर की सल्लिया रोड गोरिया मोड़ के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि किसी चार पहिया वाहन ने बाइक सवार सुपरवाइजर अरुण कुमार सिंह तोमर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह गड्ढे में जा गिरे और मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी अग्रिम विधिक कार्रवाई
सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिल गई है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।