कानपुर। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के फैसले का स्वागत।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कानपुर महानगर से पूर्व मेयर प्रत्याशी शाकिर अली उस्मानी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाचीश के द्वारा जो फैसला दिया गया है कि चुनाव आयोग के सदस्यों का चयन 3 सदस्यीय कमेटी जिसमें देश के प्रधानमंत्री प्रतिपक्ष का नेता, मुख्य न्यायाधीश द्वारा किया जायेगा।
उन्होनें अपने दूसरे फैसले में जिसमें अडानी समूह की जांच हिंडन वर्ग आई रिपोर्ट के आधार पर छह सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच किया जायेगा जिसमे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी करेगी इस कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट आयेगी उस रिपोर्ट को केन्द्र सरकार के पास भेजकर कार्यवाही किये जाने के लिये होगा !उस्मानी ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाये रखने के लिये सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह स्वागत योग्य है एवं मुख्य न्यायाधीश बधाई के पात्र हैं।