Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखनऊ। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलहानि व जनहानि मामले का सीएम योगी ने लिया संज्ञान।

    लखनऊ। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलहानि व जनहानि मामसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है.। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का तत्काल आंकलन करें।


    सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित किए जाएं. पीड़ित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि 4-4 लाख रुपये तत्काल प्रदान करने की प्रक्रिया सुनिश्चत हो. जिससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक आधार पर समस्याओं का समाना न करना पड़े। 

    गौरतलब हो कि, सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया इलाके में ओलावृष्टि की चपेट में आकर एक महिला की मौत हुई थी. वहीं ललितपुर में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था. यहां बारिश व भारी ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मसूर, सरसों की फसलों को भारी हुआ नुकसान था। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.