Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मिश्रिख\सीतापुर। विकासखंड मिश्रिख में होली मेला के अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने आज ब्लाक परिसर में स्थित पंचायत भवन में बैठक का किया आयोजन।

    रिपोर्ट- संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख 

    मिश्रिख\सीतापुर। विकासखंड मिश्रिख में होली मेला के अवसर पर ब्लाक प्रमुख ने आज ब्लाक परिसर में स्थित पंचायत भवन में  बैठक का किया आयोजनकिया गया। इस  बैठक में राम किकंर पाण्डेय ब्लाक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।  इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू पांडेय ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक सादा कागज देकर अपनी अपनी मोहर और हस्ताक्षर करने बात कही । जिस पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। 

    ग्राम पंचायत बरेठी के क्षेत्र पंचायत सदस्य टेनी करमसेपुर के विशुन दयाल आदि कई सदस्यों ने बताया है । कि लग भग 2 वर्ष पूरा हो रहा है । इसी तरह उनके सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए जाते है । आज तक क्षेत्र पंचायत में किसी भी प्रकार का हम लोगों को कोई विकास कार्य नहीं दिया गया हैं ।  त्रैमासिक मीटिंग में सादे कागज पर सभी के हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं । और मनमाने तरीके से कार्यवाही लिखकर पेमेंट करा लिया जाता हैं ।  इस लिए विकासखंड मिश्रित के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिला अधिकारी अनुज सिंह का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मांमले की निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.