संत कबीर नगर। मोटर दुर्घटना एवं बैंक वादों हेतु आयोजित होगा विशेष लोक अदालत: जिला जज
संत कबीर नगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज देवेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 25 मार्च 2023 को मोटर दुर्घटना वादों तथा दिनांक 17 मार्च 2023 एवं 18 मार्च 2023 को बैंकों वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
उन्होनें पक्षकारों से अपील की कि मोटर दुर्घटना वादों व बैंकों वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत में भाग लेकर अपने वादों को निस्तारित करवाते हुए अमूल्य समय बचाएं। लोक अदालत सुलह समझौते का सबसे उत्तम विकल्प माना जाता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायालय परिसर, संत कबीर नगर से संपर्क किया जा सकता है।