Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गाजीपुर। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान।

    • अखिलेश यादव के आलू वाले बयान पर बोले, खेती घाटे में जा रही है। जाके पीर फ़टी बेवाई ताहि जाने पीर पराई

    महताब आलम\गाजीपुर। अखिलेश तो कह रहे हैं आलू सरकार बदल देगा लेकिन वो रहने वाले भी आलू वाले ही बेल्ट के हैं। उन्होंने केंद्र में कांग्रेस को समर्थन दिया था पर एक भी आलू चिप्स की फैक्ट्री नहीं लगाई,आप जब सरकार में थे तब आपने क्या किया,उस समय तो आलू दिखायी नहीं दिया,कथनी और करनी में बहुत अंतर है। 

    ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस की जमकर की तारीफ काम कांग्रेस ने किया,आजादी के बाद जितनी फैक्ट्री लगाई, सड़क बनवायी, रेल पर काम किया आजादी के बाद बहुत सी सरकारें बनीं पर न कोई कर पाया है न कोई कर पायेगा स्मृति ईरानी पर हुए हमलावर जब 350 रुपये का गैस सिलेंडर था तो स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर चूड़ी पहनकर गाना गा रहीं थीं आज गैस सिलेंडर 1250 के आसपास हो गया पर उनको नहीं दिखायी दे रहा है क्योंकि वो सत्ता में हैं बुलडोजर नीति का किया समर्थन अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिये पर निरपराध लोगों पर कार्रवाई न हो भू माफियाओं के खिलाफ होनी चाहिये कार्रवाई कल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दौरे पर थे ओमप्रकाश राजभर। 



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.