तालगांव/सीतापुर। बिना परमिट काटे गए आम के पेंड़।
तालगांव/सीतापुर। कोतवाली इलाके के मोहद्दीनपुर गांव में बीती रात अज्ञात लकड़ कट्टों ने बिना परमिट बनवाए ही आम के पांच पेड़ों पर आरा चला दिया सूत्रों की माने तो हरे-भरे पेड़ों में अच्छी खासी फसल भी लगी हुई थी लेकिन चंद पैसों के लालच में आकर वन विभाग व पुलिस विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार से लगभग 30 हजार रुपये लेकर हरे-भरे पेंडो पर आरा चलवा दिया।
![]() |
कटी पड़ी लकड़ियां |
लकडकट्टे और वन विभाग के कर्मचारी मिलकर चोरी चुपके रात के अंधेरे में प्रतिबंधित पेंड काट कर सरकार के राजस्व को भी काफी नुकसान करा रहे है। क्षेत्र के कुछ लकड़ कट्टों ने अपना नाम न छापने के शर्त पर बताया परसेंडी क्षेत्र में तैनात वन दरोगा राजकुमार के द्वारा जुर्माना करके पेंड काटने के नाम पर पैसा तो ले लिया जाता है, लेकिन उसकी रसीद नहीं उपलब्ध कराई जाती है और कार्यवाही का भय दिखाकर मोटी रकम भी हड़प कर ली जाती है।