Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिसवां/सीतापुर। तीर्थ यात्रियों से भरी बस रोडवेज बस से टकरायी, बाल-बाल बचे सवार।

    • तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण

    बिसवां/सीतापुर। शनिवार सुबह तीर्थ यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क किनारे खड़ी बोलेरो जीप से टकराते हुए अनियंत्रित होकर सामने से आ रही रोडवेज बस में भिड़ गई, जिससे दोनों बसें तो क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। रेउसा पुलिस ने निजी बस को रेउसा थाना पहुंचाया जबकि रोडवेज बस के परिचालक शिवचन्द्र ने यात्रियों को दूसरी बस द्वारा गंतव्य तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार तीर्थ यात्रियों से भरी एक निजी बस संख्या यू.पी.22 टी 3228 हरिद्वार से बलरामपुर जा रही थी। बस को चालक लवकुश पुत्र सुरेन्द्र निवासी शाहपुर डुमरियागंज चला रहा था। बस में लगभग 60-65 यात्री भरे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बस को तेज गति से चला रहा था। 

    घटना स्थल पर लगी भीड़। 

    जब वह जहांगीराबाद से आगे किवानी नदी पुल व रपटा पुल के बीच पहुंचा उसी बीच सड़क किनारे खड़ी एक खाली बोलेरो जीप संख्या से रगड़ती हुई अनियंत्रित होकर सामने से  आ रही बहराइच से सीतापुर जा रही रोडवेज बस संख्या यू.पी.34 टी 1304 से सामने से जा भिड़ी। बसों के टक्कर से दोनों बसों में अफरातफरी मच गई लेकिन गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। सूचना पाकर मौके पर रेउसा थाने की मंगूचौराहा स्थित पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल उदित नारायण सिंह, कांस्टेबल रवीन्द्र पाल व कांस्टेबल श्रीकृष्ण ने पहुंचकर बसों को हटवाकर रास्ता खुलवाया तथा तीर्थ यात्रियों की बस को थाने पहुंचाया। रोडवेज बस के परिचालक ने बस में सवार 47 यात्रियों को दूसरी बस द्वारा गंतव्य तक पहुंचाया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.