बाराबंकी। माइनर में गिरकर युवक की मौत
बाराबंकी। थाना असंद्रा क्षेत्र अंतर्गत सुबह घर से निकले युवक का शव पड़ोस के गॉव में माइनर में डूबा मिलने से क्षेत्र के ह्ड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नाथूपुर निवासी राजेश यादव (35) पुत्र रामगोपाल का शव मंगलवार सुबह उसके घर से एक किमी दूर पड़ोस के लालूपुर गॉव के पास माइनर में डूबा हुआ ग्रामीणो के देखने के बाद गॉव में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया की राजेश को फालीज गिरने के बाद वह शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गया था।