कानपुर। केद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दाम बढ़ाने के विरोध मे प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कानपुर जिला कमेटी ने एलपीजी गैस सिलेंडर की मूल वृद्धि और बिजली की दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी के खिलाफ एवं जनता पर महंगाई लादने की नीति पर विरोध किया प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला सचिव कामरेड अशोक तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनता को बताया कि भाजपा पूंजीवादी की पार्टी है, उत्तर पूर्व के राज्यों के चुनाव समाप्त होते ही उसने रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए, गैस कंपनियां सरकार के इशारे पर काम करती है! कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार होश में आओ महंगाई में रोक लगाई रोक लगाओ के गगनभेदी नारे लगाए उन्होने गैस सब्सिडी खाते में भेजने की मांग की प्रदर्शन में गोविंद नरायण, सीमा कटियार, उमाकांत विश्वकर्मा, रिंकी साहू,चमन खन्ना, अशोक सिंह, शुभदीप सुर, राजेश, ओमप्रकाश, रोजा हसन, विनोद पाण्डे आदि!